Wednesday, March 18, 2009

आज देश में छोटे छोटे बच्चे बहुत ही तेजी से तरकी कर रहे है फ़िल्म में हो या जानकारी में creativity में आज बच्चों का जवाब नही है लेकिन इन सब कामों में केवल वही बच्चे आगे है जिन्हें यह सारी सुविधाएं प्राप्त है आज देश में ५० प्रतिशत बच्चे ऐसे है जिन्हें दो वकत का खाना भी ठीक से नही मिलता यह वह बच्चे है जो रोड पर भीक मांगते है मेरे सामने ही एक इस तरह का वाकिया हुआ एक बड़ी सी गाड़ी में भीक मांग रहे थे ध्यान से देखने पर पता चला की गाड़ी वाला खाने का सामान दे रहा है जिस बिस्कुट को थोड़ा सा खाकर पेट भर जाने पर वह बच्चो को दे रहे थे वह दृश्य बहुत ही दर्दनाक था क्यूँ रेड लिघत ऑफ़ होने और ग्रीन सिग्नल हो जाने पर गाड़ी चल पड़ी वो बच्चे उस गाड़ी से चिपके हुए थे शायद कुछ लोगो के लिए आम बात है लेकिन जिस ठण्ड के मौसम हम लोग ढेर सरे स्वेटर पहनते है वही वो बिना कपड़ो के रहते है ऐसा क्यूँ जहाँ हम बच्चो को भविष्य मानते है क्या वो हमारे देश का भविष्य नही क्या उन बच्चो की पड़ने और जीवन में सुधार की कोई लालसा नही राजनेता विकास का काम कर रहे है देश को आगे बड़ा रहे है क्या वह इन बच्चो के भविष्य को आगे नही बङाएंगे

No comments:

Post a Comment