Wednesday, March 18, 2009

बुराडी के एक स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र नीतिश को उसके शिक्षक ने बाल से पकड़ ब्लाक्बोर्ड पर सिर मार दिया। घर लौटने पर उसके नाक और मुह से खून बहता देख जब उसके पिता ने पुछा तो उसने बताया की वो गिर गया था .तीन दिन बाद उसके दोस्तों से असलियत पता चली .इसके बाद लोगों ने स्कूल पर हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया , जांच चल रही है। नई दुनिया में २३ जनवरी २००९ को छपी ये ख़बर कई सवाल उठाती है .सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या किसी शिक्षक द्बारा इस तरह की सज़ा देना ठीक है ? अगर किसी बच्चे ने कितनी भी शैतानी कि हो या बिल्कुल भी ना पढता हो, तो भी ये कौन सा तरीका हुआ? सवाल ये भी है कि स्कूल में बच्चे के ना पढने पर उसे सुधारना शिक्षक का कर्तव्य है,लेकिन इस तरह से क्या कोई बच्चा सुधर सकता है ?आप उसकी शैतानी और निकम्मेपन को मारना चाहते हैं, फिर उसे मारने का क्या मतलब है?और अगर गौर किया जाए तो ये बात भी सामने आती है कि उस बच्चे के मन में स्कूल और शिक्षक का कितना खौफ होगा जो उसने घर पर झूठ बोला! तीन दिन तक वो ये बात और लगी चोट का दर्द सहता रहा । ऐसी क्या गलती कि थी उस बच्चे ने जो उसे ये सज़ा दी गई?इस घटना ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि क्या स्कूलों में इस तरह कि सज़ा देने कि अनुमति होनी चाहिए? ये अपनी तरह का कोई पहला किस्सा नहीं है। एक बार इसी तरह एक बच्चे को मार मार कर उसकी ह्त्या हो गई थी। इसी तरह हरयाणा में एक शिक्षक ने ऐसे बच्चे को लगातार कई किलोमीटर दौडाया जिसे अस्थमा कि बीमारी थी। सवाल ये है कि अगर उसे ये बीमारी नहीं भी होती तो भी यूँ उसे दौडाने का क्या मतलब है ? वो भी सिर्फ़ इसलिए कि उसने होमवर्क नहीं किया था.उस बच्चे को बाद में हस्पताल में भर्ती कराया गया था ।बच्चे का दूसरा घर कहे जाने वाले स्कूलों में उनके साथ ऐसा व्यवहार करना क्या उन्हें उनके घर से दूर एक और घर देने जैसा है? क्या ऐसा करने से वो पढने लग जायेंगे? और भी बड़ा सवाल ये है कि आख़िर हमारे क़ानून में इसके लिए कोई सज़ा क्यों नहीं लिखी गई है? और अगर है भी , तो फिर बार बार ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं? क्या सभी माता पिता ऐसी सजाओं के ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं उठा सकते? क्या इसी तरह ये स्कूल बच्चों के लिए कसाईखाना बने रहेंगे या फिर उनके कोमल मन और कोमल समझ के लिए हमारे पास कोई अच्छी शिक्षा व्यवस्था है? इस बारे में सोचना बहुत ज़रूरी है और अगर इस दिशा में कुछ नहीं किया गया तो आगे चलकर ऐसी परिस्थितियाँ पैदा हो सकती हैं जब बच्चे स्कूल जाने से घबराने लगेंगे और ऐसे में उन्हें क्या और कितना समझ में आएगा , इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। कोई हमारी सरकार से पूछे कि बच्चों के लिए स्कूलों में प्ले वे तरीका अपनाने पर इतना ज़ोर दिया जाता है लेकिन वहाँ सिस्टम का ये हाल है! ऐसे में आप क्या सोचकर बच्चों को सुविधाएं देने के नाम पर इतनी इतनी फीसें लेते हैं ? क्या माता पिता अपने बच्चे को पिटवाने के लिए स्कूल भेजते हैं। अगर आज इस पर कुछ नहीं किया गया तो शायद हमें भविष्य में अपने बच्चों के लिए पछताना पड़े!

No comments:

Post a Comment