Wednesday, March 18, 2009

किड्नाप देख किया अपहरण

जब भी मीडिया की बात आती है तो अक्सर उसके लोगों,खासकर बच्चों पर पड़ने वाल्व प्रभावों की बहुत चर्चा होती है.और जब इस चर्चा की कड़ी में फिल्मों का नाम आता है तो चर्चा कुछ ज्यादा ही गर्म हो जाती है.हाल ही में करनाल में एक ऐसा haadsa हुआ जिसने बच्चों पर फिल्मों के ग़लत प्रभाव को साबित कर दिया .करनाल(हरयाणा)के कॉन्वेंट स्कूल में १०वी कक्षा के रजत ने किड्नाप फ़िल्म देखने के बाद अपने सहपाठी के छोटे भाई पूर्व,जो चौथी कक्षा में पढता था , को किड्नाप कर लिया। उसने घटना से पाँच दिन पहले ही ये फ़िल्म देखी थी.उस दिन सुबह ९ से १२ बजे तक परीक्षा देने के बाद खेल के मैदान में गया जहाँ पूर्व खेल रहा था। वो उसे ऑडिटोरियम में ले गया और बाथरूम में ले जाकर उसके हाथ-पैर बाँध दिए.बाहर से दरवाजा बंद करके उसने सामने वाले बूथ से उसके घर फ़ोन करके ३० लाख रुपए की मांग की।
उसका कहना है कि घर पर चल रहे निर्माण कार्य में अपने पिटा कि मदद करने के लिए उसे किड्नाप फ़िल्म देखकर ये आईडिया आया.फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल - प्राशासन उसे सस्पेंड करने के बाद उसके केस पर विचार विमर्श कर रहा है. क्या आपको नहीं lagtaa कि ऐसी फिल्मों पर pratibandh लगाना चाहिए?क्या hamaara sensor board इस फ़िल्म को पास करने के वक्त ये बात नहीं सोच पाया के इसका बच्चों पर ऐसा असर भी हो सकता है ?अगर इस बारे में समय से pataa न चलता तो क्या उस बच्चे को और nuksaan नहीं हो सकता था?इन फिल्मों में जिस tarhaa से aadhunik technique का istemaal करके नए -नए तरीके से apraadh किए जाते हैं,आपको नहीं लगता के इसका न केवल बच्चों पर बल्कि युवाओं पर भी ग़लत असर होता है.badlaa लेने कि bhaavna,जल्दी ameer bankar saari duniya को जीतने कि ichcha-आपको नहीं लगता कि ये sapne इन बच्चों को asli duniya से dooerrt ले जाते हैं?आप सभी के विचार आमंत्रित हैं.

No comments:

Post a Comment