Wednesday, March 25, 2009

कृपया ध्‍यान दें

संगत के पोस्‍ट बॉक्‍स में आपको, <स्‍पैन क्‍लास="फूलपोस्‍ट"> , जैसे एचटीएमएल कोड दिख रहे होंगे। (यहां एचटीएमल कोड पूरी तरह नहीं आ रहा है, इसलिए इसे देवनागरी में लिखना पड़ रहा है।) अपने आलेख का मुखड़ा<स्‍पैन क्‍लास="फूलपोस्‍ट"> के ऊपर टाइप/पेस्‍ट करें। शेष सामग्री इसके बाद के पहले पोस्‍ट करें।
जो लोग यह पोस्‍ट देख पा रहे हैं, संभव हो तो इसके बारे में अपने मित्रों को बता दें। यह कोड एडिट एचटीएमएल ऑप्‍शन में पोस्‍ट बॉक्‍स खुलने पर ही दिखेगा। आमतौर पर हम कंपोज वाले पोस्‍टबॉक्‍स का इस्‍तेमाल करते हैं। शुक्रिया।

नोट : उपरोक्‍त टेक्सट में भी एचटीएमएल संबंधी कुछ चीजें नहीं दिख रही हैं। उम्‍मीद है आपको सूचना का आशय समझ में आ गया होगा। ‍

No comments:

Post a Comment