Monday, April 27, 2020

घर में सुरक्षा

कोरोना महामारी की वजह से तालाबंदी लागू है...तालाबंदी का मतलब घर में रहना है... बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलना है...वो भी पूरी तैयारी और सतर्कता के साथ...नाक और मुंह को ढकना है...शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखना है...भीड़ नहीं लगाना है...लेकिन क्या ऐसा हो रहा है ? नहीं हो रहा है...जितना हो रहा है काफी नहीं है...कोरोना अदृश्य जीवाणु है...ये कब शरीर में दाखिल हो जाएगा पता नहीं चलेगा...इसलिए को भी दिशा निर्देश है उसका पालन कीजिए...

ना समझेंंगे तो मिट जाएंगे...इतिहास के पन्नों में धूल फांकना पड़ जाएगा...स्थिति गंभीर है... बहुत गंभीर है...इसको समझना होगा...बस कुछ दिनों की बात है...हालात अभी नियंत्रण में है...इसलिए आप भी संयम से रहिए...शारीरिक दूरी का जरूर ख्याल रखिए...साबुन से हाथ धोएं...बार बार धोएं...सतर्क रहें...मौत अभी आस पास ही है...ये कभी भी अपना फन फैला सकता है...कुछ मामलों में छूट दी जा रही है...जो कि बहुत जरूरी है... इसका ये मतलब नहीं है कि मुसीबत टल गई है...बल्कि
इसलिए कि ये देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है...

हमारे छोटे प्रयास से हमारा कल बेहतर हो सकता है...समस्या से निपटने के लिए देश को हमारी जरूरत है...और ये हमारे लिए है...हमारे बच्चों के लिए है...उनके उज्जवल भविष्य के लिए है...अगर हम कोशिश करेंगे तो कोई मुश्किल काम नहीं है...एक बार हमें उनलोगों के बारे में सोचना चाहिए जो हमारे लिए घर से बाहर हैं...खतरों के बीच हैं...चिकित्साकर्मी पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, बैंककर्मी, मीडियाकर्मी जैसे लोग दिन रात एक किए हुए है...इस महामारी में वे लगातार काम कर रहे हैं...हमारे लिए... हमारी जान बचाने के लिए...हमें स्वस्थ रखने के लिए...हम तक सूचना पहुंचने के लिए...शांति बनाए रखने के लिए...कोरोना योद्धा कम संसाधन में बेहतर काम कर रहे हैं...अपनी जान जोखिम में डाल कर...इसलिए कम से कम उनका ख्याल रख सकते हैं...प्रधानमंत्री बार बार अपील कर रहे हैं...उनकी बात मान सकते हैं...बॉलीवुड स्टार, क्रिकेट स्टार लगातार हमें घर में रहने की प्रार्थना कर रहे हैं...ये सब सिर्फ हमारे लिए है...इसलिए इन सारी बातों को समझिए...घर पर रहिए...इसी में हम सब की भलाई है....
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment