Saturday, January 24, 2009

दलमा में लौटी रौनक

झारखण्ड राज्य के रांची जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में स्थित दलमा वन्य जीव अभ्यारण में एक बार फिर रौनक लौट आयी है। दलमा वन्य अभ्यारण हाथियों की सुरक्षा के लिये बनाया गया है। हाथियों के लौटने पर वहां के ग्रमीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और परेशानी हो भी क्यों न जब एरावत ग्रामीणों का घर तोड़ दें अनाज खा ले। ग्रामीणों और हाथियों की सुरक्षा के लिये वन्य अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने ग्रामीणों को सचेत करने के अलावा हाथियों से बचने के लिये जलावन और पटाखे आदि उपलब्ध कराये है।


दलमा का इतिहास काफी पुराना है। लगभग 3000 फीट की उंचाई पर स्थित और लगभग 193 किमी में फैला दलमा वन्य अभयारण का उदघाटन स्वर्गीय संजय गांधी ने किया था। इस अभ्यारण में हाथियों के अलावा हिरण, तेंदुआ, बाघ आदि भी हैं। जिसकी मुठभेड़ ग्रामीणों से अक्सर हो जाती है।
दलमा के उपरी भाग में काफी पुराना एक शिव मंदिर भी है जहां शिवरात्री के दिन काफी श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते है।

No comments:

Post a Comment