कंधे पर बस्ता है भारी
पीठ पे ढोना है लाचारी
लेना है जो इसका ज्ञान
इसे उठाने में ही शान।
पर जो इससे घबराता है
पढ़ने से वो कतराता है
फिर जीवन भर पछताता है
और पीठ पे कचड़ा लाता है।
इसलिए कहा मेरा मानो
और रोज सुबह जल्दी जागो
स्वस्थ हमें जो रहना है
तो मॉर्निंग वॉक भी करना है।
एक अच्छा बाबू बनना है तो
नैतिक शिक्षा का पाठ करो
एक अभियंता जो बनना है तो
गणित का खूब अभ्यास करो।
पढ़-लिखकर अच्छा काम करो
मां-बाप का जग में नाम करो
अध्ययन जीवन की कुंजी है
अक्षर ही असली पूंजी है।
आकाश कुमार 'मंजीत'
No comments:
Post a Comment